बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पिछले काफी समय से अलग-अलग कारणों की वजह से चर्चा में बने है।बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा बीते दिनों पोर्नोग्राफी केस में उनका नाम आया था जिसकी वजह से उनको मुंबई पुलिस ने जुलाई के महीनें में गिरफ्तार किया गया था। काफी समय तक जेल में बिताने के बाद राज कुंद्रा जमानत पर रिहा होकर घर पहुंचे हैं।
जमानत मिलने के बाद से ही राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। राज जेल में थे तो इंटरनेट पर शिल्पा शेट्टी को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही थी। जिसमे ये कहा जा रहा था कि शिल्पा शेट्टी ने राज का घर छोड़ दिया है और अब वे तलाक के लिए अर्जी दाखिल करेंगी। इसके बाद शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के अलग होने की खबरें सामने आने लगी। हालांकि सच्चाई कुछ और ही बता रही है। राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के तलाक लेने का कोई सीन नहीं है।
राज के बेल पर रिहा होने के बाद शिल्पा शेट्टी और राज आराम से खुशहाल लाइफ जी रहे हैं और हां अभिनेत्री इस मामले को लेकर काफी ज्यादा परेशान जरूर रही है, लेकिन वो कमजोर नहीं है। शिल्पा शेट्टी मजबूती के साथ अपने पति राज कुंद्रा का साथ देने की कोशिश कर रही है।

बता दें कि, बीते दिन राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को उत्तराखंड में एक मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया था। अगर हम बात करें शिल्पा शेट्टी के काम की तो वो आने वाले दिनों में फिल्म निकम्मा में नजर आने वाली है।
