Bihar Gk In Hindi बिहार के संदर्भ में प्रथम जानकारी हमें ‘ शतपथ ब्राह्मण ‘ से मिलती है , जिसमें ऋषि गौतम रहुगण से संबंधित विदेह माधव नामक एक राजा का उल्लेख है , जिसने मिथिला के गौरवशाली साम्राज्य की आधारशिला रखी । विदेह राजा जनक इसी साम्राज्य के सर्वाधिक यशस्वी सम्राट हुए । कहा जाता है कि तत्कालीन भारत में मिथिला सर्वाधिक सुसंस्कृत एवं सभ्य राज्य था । –
Bihar General Knowledge In Hindi – Bihar Gk
![Bihar General Knowledge In Hindi – Bihar Gk [ बिहार सामान्य ज्ञान ]](https://www.knowledgewap.com/wp-content/uploads/2022/05/B.Sc-IT-%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%B9%E0%A5%88-Full-Information-In-Hindi-20.jpg)
बिहार की प्राचीनता इसके नाम से ही प्रकट हो जाती है । वस्तुतः बिहार शब्द ‘ विहार ‘ का तद्भव है जिसका अर्थ है ‘ मठ ‘ अर्थात् भिक्षुओं का निवास स्थान ।
राजनीतिक शक्ति के रूप में बिहार का उदय सर्वप्रथम मगध सम्राट बिम्बिसार के शासन काल में हुआ । इसकी जानकारी हमें वैदिक साहित्य एवं बौद्ध ग्रंथों से मिलती है ।
Bihar General Knowledge In Hindi ईसा पूर्व चौथी शताब्दी में यहाँ मौर्यवंश का उदय हुआ । चन्द्रगुप्त मौर्य द्वारा स्थापित इस वंश का सर्वाधिक प्रतापी शासक सम्राट अशोक हुए ।
ईस्वी सन् चौथी पाँचवीं शताब्दी में गुप्तवंश के शासनकाल में मगध साम्राज्य पुनः उन्नति के शिखर पर पहुँच गया । इसके पश्चात् बंगाल के पाल वंश के शासकों ने 1197 ईस्वी तक यहाँ शासन किया । बारहवीं से सत्रहवीं शताब्दी तक बिहार में मुस्लिम शासन रहा , जिसका व्यापक प्रभाव आज भी बिहार के सामाजिक – सांस्कृतिक ताना – बाना पर स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होता है । 12 वीं शताब्दी के मुस्लिम आक्रमणकारियों ने इस प्रदेश को ‘ बिहार ‘ के नाम से सम्बोधित करना शुरू कर दिया था ।
Bihar Gk – बिहार सामान्य ज्ञान
- बिहार का विभाजन किस वर्ष हुआ था – 15 नवम्बर 2000
- क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का देश में कौन सा स्थान है – ग्यारवाँ 11 वां
- बिहार का शहरी क्षेत्र कितने वर्ग किमी में फैला है – 1 ,095. 49 वर्ग किमी
- बिहार का ग्रामीण क्षेत्र कितने वर्ग किमी में फेला है – 92,257. 51 वर्ग किमी
- बिहार की राजभाषा है – हिन्दी
- बिहार की वर्तमान राजधानी है –पटना
- बिहार में गाँवो की संख्या कितनी है – 44,874
- वर्तमान में बिहार में विधान सभा सदस्यों की संख्या कितनी है – 242
- वर्तमान में बिहार विधान परिषद सदस्यों की संख्या कितनी है – 75
- वर्तमान में चयनित लोक सभा सदस्यों की संख्या कितनी है – 40
- बिहार में प्रमंडलों की संख्या कितनी है – 9
- बिहार का क्षेत्रफल कुल कितने किमी में फैला है – 94,163 वर्ग किमी
- बिहार का क्षेत्रफल भारत के कुल भू-भाग का कितना प्रतिशत है – 86 %
- बिहार में सिंचाई का मुख्य साधन क्या है – नहरें
- बिहार राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे – डॉ श्रीकृष्ण सिंह
- बिहार प्रथम राज्यपाल कौन थे – जयराम दौलत राम
- बिहार के प्रथम विधान सभा अध्यक्ष कौन थे – राम दयालु सिंह
- बिहार में प्रकाशित होने वाला पहला हिन्दी समाचार पत्र कौनसा था – बिहार बन्धु
- बिहार में किस वर्ष प्रथम हिंदी समाचार पत्र बिहार बंधू का प्रकाशन हुआ था – वर्ष 1872
- बिहार में प्रथम हिन्दी दैनिक समाचार – पत्र कौन सा था – सर्व हितैषी
- किस वर्ष बिहार में पहली बार हिन्दी दैनिक समाचार – पत्र प्रकाशित किया गया – वर्ष 1880
- बिहार का प्रथम अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र कौन सा था – बिहार हेराल्ड
- “बिहार हेराल्ड” समाचार पत्र का प्रकाशन किस वर्ष किया गया था – वर्ष 1875
- बिहार में देव मन्दिर कहा स्थित है – औरंगाबाद
- बिहार में किस स्थान पर महात्मा बुद्ध की प्रतिमा स्थपित की गयी है – बोध गया
- बिहार के किस स्थान में गुरु पर्व का आयोजन किया जाता है – पटना
- बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी – श्रीमती राबड़ी देवी
- बिहार के प्रथम राज्यपाल कौन थे – जयराम दास दौलतराम
- बिहार के प्रथम मुस्लिम मुख्यमंत्री कौन थे – अब्दुल गफूर
- बिहार के प्रथम हरिजन मुख्यमंत्री कौंन थे – भील पासवान शास्त्री
- बिहार के प्रथम व्यक्ति जिन्होंने अशोक चक्र प्राप्त किया था – रणधीर वर्मा
- बिहार में किस वर्ष प्रथम चीनी मील लगाई गयी थी – वर्ष 1904
- बिहार के किस स्थान पर पहली चीनी मिल स्थापित की गयी थी – मढ़ोरा
- बिहार का प्रथम तेलशोधक कारखाना कौन सा था – बरौली रिफाइनरी
- बिहार का प्रथम दूरदर्शन प्रसारण केन्द्र कहा अवस्थित है – मुजफ्फरनगर
- बिहार का प्रथम विज्ञानं केंद्र कहा अवस्थित है – श्रीकृष्ण विज्ञानं केंद्र (पटना )
- बिहार का प्रथम स्टेडियम कौन सा है – मोईनुल हक स्टेडियम (पटना)
- बिहार का प्रथम नृत्य भवन कौन सा था – भारतीय कला मन्दिर (पटना)
- किस वर्ष बिहार में पंचायती राज अधिनियम पारित किया गया – वर्ष 1993
- बिहार का महापर्व किसे कहा जाता है – छठ पर्व को
- किस व्यक्ति द्धारा बिहार में हिन्दी को पथ – प्रशस्त करने वाला अग्रिम व्यक्ति कहा जाता है – सदल मिश्र
- बिहार के किस व्यक्ति को भारत का राष्ट्रकवि कहा जाता है – ” रामधारी सिंह दिनकर ”
- जनसंख्या की दृष्टि से 2011 के अनुसार बिहार का भारत में कौनसा स्थान था – (3) तीसरा
- 2011 के बिहार का जनघनत्व कितना था – 1102
- बिहार का न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन सा है – कैमूर (382 ) प्रतिवर्ग किमी
- बिहार का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला कौन सा है – रोहतास ( 75. 59 % )
- बिहार का न्यूनतम साक्षरता वाला जिला कौन सा है – पूर्णिया (52.49 %)
- बिहार में पुरुष साक्षरता कितने प्रतिशत है – 73. 39%
- बिहार में महिला साक्षरता का प्रतिशत कितना है – 33%
- बिहार के किस जिले में सर्वाधिक महिला साक्षरता दर स्थित है – रोहतास (85 29 %)
- बिहार का कौन सा जिला न्यूनतम साक्षरता वाला जिला है – सहरसा (42.73 % )
- 1991 – 2001 में बिहार की दशकीय वृद्धि दर कितने प्रतिशत थी – 73%
- बिहार के किस जिले में सर्वाधिक दशकीय वृद्धि हुई – शिवहर (36.16%)
- बिहार में न्यूनतम दशकीय वृद्धि किस जिले में हुई – (18.64 % )
- बिहार राज्य का उच्चन्यायालय कहा अवस्थित है – पटना
- बिहार में यातायात के प्रमुख साधन है – सड़क मार्ग। रेलमार्ग ,वायुमार्ग और जलमार्ग
- बिहार में औसत वर्षा कितनी है – 1205 मिमी
- बिहार राज्य की स्थापना किस वर्ष हुई थी – 22 मार्च 1912
- बिहार का राजकीय पशु कौनसा है – बैल
- बिहार का राजकीय पक्षी कौनसा है – गोरैया
- बिहार राज्य का राजकीय पुष्प कौनसा है – गेंदा
- बिहार का राजकीय वृक्ष कौन सा है – पीपल
- बिहार में कुल जिले की संख्या कितनी है – 38
- बिहार में प्रमंडलों की संख्या कितनी है – 9
- बिहार में ” किसान सभा ” (Kisan Sabha) का संस्थापक कौन थे – स्वामी सहजानंद सरस्वती
- बिहार में किस वर्ष ” किसान सभा ” (Kisan Sabha) का गठन हुआ था – वर्ष 1929
- बिहार में ” स्वराज दल ” (Swaraj Dal) का गठन किस वर्ष हुआ था – वर्ष 1923
- किस वर्ष ” बिहार विद्या पीठ ” ( Bihar Vidya Peeth) का उद्घाटन हुआ था – वर्ष 1921
- किस व्यक्ति ने ” बिहार छात्र परिषद् ” (Bihar Students Council ) गठन किया था – राजेन्द्र प्रसाद
- किस वर्ष ” बिहार व उड़ीसा ” (Bihar and Orissa) का विभाजन हुआ था – वर्ष 1936
- किस वर्ष में बिहार (Bihar ) एक पृथक प्रान्त (Separate Province) बना था – वर्ष 1912
- किस वर्ष बिहार में ” असहयोग आंदोलन ” (Non-Cooperation Movement) प्रारम्भ हुआ था – वर्ष 1929
- किस वर्ष बिहार में ” खिलाफत आंदोलन ” (Khilafat movement) प्रारम्भ हुआ था – वर्ष 1919
- बिहार क्षेत्र की सर्प्रथम चर्चा की ” ब्राह्मण ” में मिलती है – शतपथ ब्राह्मण
- किस वर्ष ” बिहार सोशलिस्ट पार्टी ” (Bihar Socialist Party) की स्थापना हुई थी – वर्ष 1934
- बिहार में किस वर्ष तुर्क सत्ता की स्थापना हुई थी – वर्ष 1198
- बिहार(Bihar ) के किस स्थान पर महावीर (Mahavir ) का जन्म हुआ था – कुण्डाग्राम
- बिहार के किस स्थान पर ” महात्मा गांधी “(Mahatma Gandhi ) ने ” सत्याग्रह आंदोलन ” (Satyagraha movement) किया था – चम्पारण
- बिहार (Bihar ) राज्य में कौन-सी भाषा (Language ) मुख्यता: प्रचलित नहीं है – अवधी
- बिहार (Bihar ) में किस वर्ष ” प्रथम दूरदर्शन केन्द्र ” (First television center) स्थापित हुआ था – वर्ष 1978
बिहार का प्राचीन इतिहास – Bihar History In Hindi
बिहार का भूगोल – Bihar Ka Bhugol In Hindi
बिहार में लड़े गए प्रमुख युद्ध – Bihar Gk In Hindi
Bihar Folk Songs – बिहार के प्रमुख लोकगीत
बिहार की प्रमुख नदियाँ – Rivers Of Bihar
बिहार राज्य का प्रतीक चिन्ह – Bihar State Symbols
बिहार की मिट्टिया – बिहार में पायी जाने वाली मिटटी
बिहार के पक्षी विहार – Birds of Bihar
बिहार के वन्यजीव अभ्यारण – Bihar Wildlife Sanctuary
बिहार में वन और वनस्पति – Bihar Gk In Hindi
Table of Contents